बीजेपी विधायक का गडकरी पर हमला :झूठ बोलते है गड़करी
बलिया ।। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बार फिर योगी के सत्यवादी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोलकर विकास के दावे की पोल खोली है । कहा कि झूठा है मंत्री ,असत्य घोषणा करता है।केंद्रीय मंत्री ने बलिया के साथ धोखा किया है। विधायक ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में उनकी ही सरकार है मगर 7 सालो से बलिया के NH31 गड्ढे में तब्दील है और यहां की जनता धूल फांक रही है ।
विधायक ने दुख जताते हुए कहा कि सभी बड़े नेताओं से इसकी फरियाद की है मगर अफसोस कि आजतक सड़क को ही बनवा पाया । विधायक ने कहा 7 साल पहले ही बलिया में आये नितिन गडकरी ने इस NH31 मार्ग को जल्द बनवाने का भरी सभा मे ऐलान किया था मगर 7 साल बाद भी उनकी घोषणा पूरी नही हुई । NH31 की यह तसवीरे भी विकास के दावों की पोल खोल रहे है।