एमबीबीएस और मेडिकल पीजी में एडमिशन के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,तीन गिरफ्तार
ए कुमार
लखनऊ ।।
एमबीबीएस और मेडिकल पीजी में एडमिशन के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
15 करोड़ की ठगी करने वाला गिरोह का मास्टर माइंड और राईज ग्रुप का डायरेक्टर सौरभ गुप्ता , जनरल मैनेजर विकास सोनी और यूनिवर्सल कंसेलिटिंग सर्विसेज का डायरेक्टर अजिताभ मिश्रा गिरफ्तार।
यूपी एसटीएफ ने गोमतीनगर के विजयंतखण्ड इलाके से की गिरफ्तारी
नीट परीक्षा देने वाले 26 लाख छात्रों का अनाधिकृत डेटा भी बरामद।
नोट गिनने की मशीन, बड़ी मात्रा में स्टैम्प पेपर, शैक्षिक दस्तावेज, सहित कम्प्यूटर, लैपटॉप, mbbs, pg चार्ट शीट मोहरे व suv कार बरामद।
जालसाजों के साथ मेडिकल कालेज के कई कर्मचारी भी शामिल।
गोमतीनगर में ऑफिस खोलकर चला रहे थे जालसाजी की दुकान।