मजबूर स्ववित्तपोषित शिक्षक ,अनिश्चितकालीन धरने पर
डॉ सुनील कुमार ओझा
मऊ ।। भूखे भजन न होई गोपाला,
ये ले अपनी कंठी माला ।।
की कहावत मऊ जनपद के अनुमोदित स्ववित्तपोषित (संविदा) शिक्षकों की हड़ताल पर सटीक बैठ रही है । बता दे कि शहर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय डी.सी.एस.के. (पी.जी.) कॉलेज, मऊ (सम्बद्ध वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर) के सभी अनुमोदित स्ववित्तपोषित (संविदा) शिक्षक अपने वेतन वृद्धि को लेकर विगत कई वर्षों से मंत्री, प्रबंध समिति एवं प्राचार्य को प्रार्थना-पत्रों के माध्यम से निवेदन करते रहे, लेकिन मंत्री एवं प्राचार्य निवेदन को हमेशा अनसुना एवं दर-किनार करते रहे । इसी बीच हम प्राध्यापकों ने जिलाधिकारी मऊ को लिखित प्रार्थना- पत्र के माध्यम से दिनांक 2 अगस्त, 2019 को इस सम्बंध में अवगत कराया,जिनके निर्देशानुसार महाविद्यालय के मंत्री एवं प्राचार्य द्वारा एक संवैधानिक वेतन-समिति का गठन दिनांक 10 अगस्त 2019 को किया गया । लेकिन दुर्भाग्य है कि इसकी रिपोर्ट आज तक लागू नहीं की गई । वेतन- समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए भी कई बार प्राध्यापकों ने प्रार्थना-पत्र दिया, परंतु मंत्री एवं प्राचार्य ने पत्रों की हमेशा उपेक्षा किया तथा अपनी उदासीनता का परिचय देते रहे। परिणाम यह रहा कि इन लोगों के वेतन वृद्धि एवं सी.पी.एफ.(भविष्यनिधि) कटौती पर कोई विचार ही नहीं किया गया। जिससे अजीज होकर सभी स्ववित्तपोषित संविदा शिक्षक मजबूर होकर दिनांक 16 मार्च, दिन -मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। तीन दिन के बाद भी महाविद्यालय के मंत्री- प्रबंध समिति एवं प्राचार्य ने कोई संज्ञान नहीं लिया और न तो मामले को निस्तारित करने का कोई उचित प्रयास ही किया । धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने अपनी मांगों के पूरा न होने तक धरने को अनिश्चितकाल तक चलाने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।
हमारी प्रमुख मांगें
1-महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों से प्राप्त सकल आय के 75% से 80% धनराशि को वेतन के रूप में अविलम्ब दिया जाए।
2-महाविद्यालय द्वारा गठित वेतन समिति की रिपोर्ट को अक्षरशः लागू किया जाए।
3-शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से सी.पी.एफ. (भविष्य निधि) की कटौती की जाए।
शिक्षकों के धरने में मुख्य रूप से डॉ. जफर अहमद, डॉ. बृजेंद्र कुमार सिंह, डॉ.पी.के. पाण्डेय, डॉ.एस.पी सिंह दीक्षित, डॉ.डी.के. श्रीवास्तव, डॉ. घनश्याम दुबे,डॉ. रुचिका मिश्रा, डॉ. ममता शर्मा,डॉ.रफीक अहमद एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। प्रेषक- डॉ. ज़फर अहमद, अध्यक्ष, महाविद्यालय शिक्षक संघ, डी. सी. यस. के. महाविद्यालय, मऊ