अधिवक्ता परिषद की बैठक सम्पन्न
बलिया ।। अधिवक्ता परिषद बलिया इकाई की बैठक सिविल बार भवन में हुई जिसमें २१/०३/२०२१ को देवरिया में होने वाली प्रदेश योजना बैठक में संगठन को मजबूत एवं गतिशील बनाने के उद्देश्य के विषय में चर्चा किया गया । जिसमें न्याय प्रवाह की संख्या को सम्मान जनक करने तथा स्वध्यायमंडल की व्यापकता एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए न्याय केन्द्र के संचालन हेतु विचारों को गंभीरता से लिया गया ।
बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ,संचालन महामंत्री अजय कुमार राय ने किया । बैठक में स्वध्यायमंडल प्रमुख राकेश सिंह, सहमंत्री विनोद भारद्वाज कोषाध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय, उपाध्यक्ष पीयूष प्रकाश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, मिडिया प्रभारी अमित पांडेय अनुराग तिवारी, आशीष रंजन सिंह,विमल कुमार राय आदि सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही । बैठक के बाद न्याय प्रवाह की प्रति भी सभी को प्रदान किया गया ।