Breaking News

हिन्दुस्तान ओलम्पियाड जैसी प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभा

 





बलिया ।। सनबीम स्कूल, अगरसण्डा में अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर विविध प्रतियोगी व सामान्य ज्ञान से युक्त परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। तेजी से बदलते परिवेश हेतु यह आवश्यक भी है । अतः इसी क्रम में हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा बच्चों के बीच ‘हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ कराया गया। 5 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर के अंतिम निर्णायक परीक्षा में सनबीम स्कूल के 4 विद्यार्थी मानस गुप्ता (कक्षा 6) 50 में 45, समृद्धि सिंह (कक्षा 7) 50 में 43, मेघना सिंह (कक्षा 8) 50 में 41 तथा अक्ष मिश्रा (कक्षा 10) 50 में 43 अंक के साथ सामान्य ज्ञान में 10 में 10 अंक प्राप्त किये। विद्यालय से इंचार्ज के रूप में शिक्षक जयप्रकाश, अनुराग ठाकुर एवं श्वेता श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा।

विद्यालय के निदेशक डाॅ0 कुँवर अरूण सिंह ने विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की छिपी प्रतिभा निखरती है। उन्होंने विद्यालय के छात्रों को यह अवसर उपलब्ध कराने हेतु हिन्दुस्तान समाचार पत्र को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। आधुनिक विकास में ऐसी परीक्षाओं का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है।