खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सहतवार बाजार में की गयी छापेमारी
बलिया ।। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश तथा जिलाधिकारी, बलिया के निर्देशन पर आम जन मानस को होली पर्व पर सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से एक जाॅचदल, बाॅसडीह एस0डी0एम0 दुष्यन्त मौर्य , सी0ओ0 बाॅसडीह, कोतवाल व श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया के संयुक्त नेतृत्व में सहतवार बाजार में छापा मारकर 02 कजरी, 02 मैदा और 01 नमकीन का नमूना लिया गया तथा भारी मात्रा में कचरी जब्त की गई छापे के दौरान बाजार की सभी दुकाने धड़ाधड़ बन्द हो गये।
इसके बाद टीम बाॅसडीह छाता मोड़ से 01 खोया, 01 लडडू व 01 छेना का नमूना लिया सभी नमूनें को जाॅच के लिये लखनऊ प्रयोगशाला भेज दिया गया।अभिहित अधिकारी बलिया ने बताया की जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विरूद्ध सघन अभियान आगे भी चलता रहेगा। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री नरेन्द्र कुमार, श्री दिनेश कुमार राय, बिपिन कुमार गिरि, श्री चन्द्र प्रकाश, व श्री अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।