Breaking News

एसओ दुबहड़ के खिलाफ बेवा ने शुरू किया आमरण अनशन,तबादला व कार्यवाही न होने पर डीएम ऑफिस पर आत्मदाह करने का ऐलान




रमेश चंद गुप्ता

दुबहड़ बलिया।। दुबहड़ पुलिस के उत्पीड़न से नाराज  शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी की एक बेवा महिला ने अपने  दरवाजे पर थाने के प्रभारी निरीक्षक के स्थानांतरण की मांग को लेकर  बुधवार की सुबह से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है। ज्ञात हो कि थाना प्रभारी दुबहड़ अनिल चंद तिवारी के  उत्पीड़न के खिलाफ उनके स्थानांतरण करने की मांग को लेकर क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती बेयासी निवासिनी रिंकी सिंह पत्नी कामाख्या नारायण सिंह ने बुधवार को अपने आवास पर जनाड़ी निवासी अमित राय के साथ आमरण अनशन शुरू किया। इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी को देते हुए कहा है कि यदि मेरी मांगे नहीं मानी गई तो मैं जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करूंगी।

 रिंकी सिंह ने बताया कि शिवपुर दियर नई बस्ती चट्टी पर विश्वकर्मा पासवान की मौत विगत 06 जनवरी को ट्रक एक्सीडेंट में हो गई थी। उन्होंने यह आरोप लगाया कि जब रात को 9:00 बजे नो एंट्री खुलती है तो दुबहड़ पुलिस ने 9:00 बजे के पहले ही नो एंट्री क्यों खोल दिया ? यदि 9:00 बजे के पहले नो एंट्री नहीं खुली होती तो ट्रक एक्सीडेंट में युवक की मौत नहीं हुई होती। मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता आदि की मांग को लेकर गांववासियों ने बेयासी चट्टी पर धरना प्रदर्शन किया। जिसे लेकर पुलिस और पब्लिक में पथराव हुआ। उसके बाद दुबहड़ पुलिस ने देर रात तक विभिन्न गांववासियों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर तांडव मचाया था। यहां तक कि पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा था। कहा कि उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा मेरे परिवार एवं गांववासियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने एवं कार्रवाई होने के बाद भी आज तक पुलिस द्वारा मुझे तथा मेरे परिवार वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है।आमरण अनशन का समर्थन गांव एवं क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं छात्र नेताओं द्वारा किया जा रहा है।