Breaking News

खेत में मिली लड़की की लाश ,घटनास्थल का आईजी रेंज ने किया निरीक्षण




ए कुमार

 देवरिया।। जनपद देवरिया के थाना मदनपुर में खेत में एक लड़की की लाश मिली थी घटना की जानकारी होने पर तत्काल देवरिया के लिए आईजी रेंज राजेश डी राव मोदक पहुंचे और मृतक लड़की के परिवार वालों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली ।परिवार के लोगों को  भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा । दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

आईजी रेंज राजेश डी राव मोदक ने जनपद देवरिया के मदनपुर थाने का भी निरीक्षण किया । वहां पर अधिकारियों से बैठकर कानून व्यवस्था एंव अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है और घटना का खुलासा जल्द से जल्द करें।