Breaking News

एनडीआरएफ की वॉटर एम्बुलेंस ने बचाई एक युवक की जान

 


वाराणसी ।। आत्महत्या करने के इरादे से राजघाट पुल से गंगाजी में एक युवक कूद पड़ा ,जिसको घाट पर मौजूद लोगों द्वारा देखते ही  शोर मचाना शुरू कर दिया गया I युवक पानी में डूब ही रहा था कि राजघाट पर मौजूद एनडीआरऍफ़ की वाटर एम्बुलेंस घटना स्थल की ओर तत्परता दिखाते हुए पहुंची और स्थानीय मल्लाहों की मदद से युवक को बाहर निकाल कर एनडीआरऍफ़ की वाटर एम्बुलेंस में लाया गया I युवक को हाथ और पैर में हल्की चोटें आयी थी और साथ ही साँस लेने में थोड़ी कठिनाई हो रही थी I स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ के प्रशिक्षित नर्सिंग असिस्टेंट और मेडिकल टीम द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया I 

प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत समान्य हुई I युवक का नाम आशीष साहनी है उम्र 22 साल पिता अमित चंद साहनी, नया महादेव राजघाट वाराणसी के निवासी हैं I घटना की सूचना पाते ही युवक के परिवार वाले राजघाट पर पागलों की तरह दौड़ते हुए पहुंचे I पुत्र को सही सलामत देखकर उन्होंने एनडीआरएफ की टीम और मल्लाहों का बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया I युवक की स्तिथि पूरी तरह सामान्य होने पर उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया Iबचाव करने वालों में स्थानीय मल्लाह और एनडीआरऍफ़ टीम शामिल रही ।