दरोगा प्रकरण : एसपी पर गिरी गाज
ए कुमार
बस्ती ।।
दरोगा दीपक सिंह प्रकरण में आखिरकार बड़ो पर गिरी गाज
एसपी हेमराज मीणा लखनऊ मुख्यालय किए गए अटैच
आशीष श्रीवास्तव अब जिले के होंगे नए पुलिस अधीक्षक
दरोगा दीपक सिंह पर युवती से छेड़छाड़ का था आरोप
छेड़खानी से मना करने पर युवती के परिवार पर 8 FIR हुए दर्ज
सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने पर बड़ा एक्शन
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीजी और डीआईजी खुद जांच कर रहे।
सुबह से कोतवाली के पोखर भिटवा गांव में मौजूद है टीम।