Breaking News

गौ माता के पूजन के बाद शुरू हुआ पशु आरोग्य मेला








रमेश चंद गुप्ता

बलिया।। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग बलिया के तत्वावधान में विकासखंड हनुमानगंज अंतर्गत धरहरा ग्राम पंचायत के कुम्हैला गांव में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवीन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रेम राय एवं दुर्गेश राय ने संयुक्त रूप से गौ माता का पूजन एवं माल्यार्पण के बाद फीता काटकर किया।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सदर डॉ एन पी सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अनादि काल से ही पशुपालन एक सुव्यवस्थित व्यवसाय है। जिसे आजकल के किसान अपना कर अपनी आय को दुगुना कर सकते हैं। उन्होंने पशुओं में कीड़ी, केंचुआ, गंदगी, हरा चारा तथा खनिज तत्वों की कमी से होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों के कारण एवं निवारण, पशुओं के संक्रामक रोग से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण कराने, पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्रकार के पशुओं का बीमा कराने आदि के बारे में पशुपालकों को विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पशु मेला में आए हुए विभिन्न प्रकार के पशुओं के विविध रोगों का इलाज कर निःशुल्क दवा आदि का वितरण किया गया। पशु आरोग्य मेला में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत 15 महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके  पर डॉ सुनील कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ संजय, वीरबैक के डॉ संदीप सिंह एवं हनुमानगंज पशु चिकित्सालय के समस्त स्टाफ एवं कर्मी मौजूद रहे।