Breaking News

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस सिलिंडर में विस्फोट,कोल्ड स्टोरेज ध्वस्त

 


ए कुमार

लखनऊ--  इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत माल रोड पर बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोर में अमोनियां सिलेंडर फटने से कोल्ड स्टोर ध्वस्त हो गया है । इसमे फंसे हुए चार मजदूरों को निकाल करके इटौंजा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पर मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है।

मौके पर बीकेटी सीओ ह्रदेश कठेरिया एसएचओ बीकेटी योगेंद्र सिंह, इटौंजा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह, भारी पुलिस बल मौजूद है।  सभी मजदूरों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। राहत व बचाव कार्य जारी है ।

अपडेट

इटौंजा कोल्ड स्टोर में पाईप लाईन फटने से करोड़ो का नुकसान


इटौंजा:-बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इटौंजा-माल रोड पर विन्धेश्वरी कोल्ड स्टोर पर तकनीकी खराबी होने के कारण अचानक अमोनिया गैस पाईप फटने के कारण ब्लास्ट हो गया है । जिससे करोड़ो का नुकसान हो गया जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को ईलाज हेतु रामसागर मिश्र अस्पताल भेजवाया और किसानों की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया । वही जानकारी के अनुसार कोल्ड स्टोर में करीब 60000 बोरी आलू लगा हुआ था । जिस दौरान एसडीएम बीकेटी नवीन चन्द्र , सीओ बीकेटी ह्रदयेश कठेरिया, एसओ इटौंजा जितेन्द्र कुमार सिंह सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे ।