सीएम के दौरे के लिये खड़ी फसल को जेसीबी से उखाड़ी, किसानों का रो रो कर बुरा हाल
ए कुमार
चित्रकूट ।। कर्वी तहसील के रसिन गांव में प्रशासन ने वाहन पार्किंग बनाने को लेकर किसानों के खेतों में लहलहाती लगभग 6 बीघे अरहर की खड़ी फसल को जेसीबी लगाकर नष्ट करा दिया है , जिससे किसानों ने फसल बर्बाद होते देखकर फूट-फूट रोकर न्याय की गुहार लगायी हैं । पीड़ित किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह बटाई का खेत लिए हुए हैं जो उनकी फसल खेतों में दिन रात मेहनत कर अपनी अरहर की फसल को तैयार किए हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर वाहन पार्किंग बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जबरदस्ती पुलिस लगाकर उनकी फसलों को जेसीबी लगाकर फसल को बर्बाद कर दिया है जिससे 5 बीघे फसल पूरी तरह खराब हो गयी है।
खेतों में खड़ी फसल को प्रशासन ने हटवा कर मैदान के रूप में तब्दील कर दिया है जिससे उनकी फसल बर्बाद होने की वजह से उनके भूखों मरने की नौबत आ गयी है । उनका कहना है कि इस फसल का अगर प्रशासन मुआवजा भी देता है तो उनके खेत मालिक को वह बटाईदार हैं, उनको कुछ नहीं मिलेगा वह इसी खेती को बटाई में लेकर अपने परिवार का पेट पालते हैं लेकिन प्रशासन के इस रवैया से उनका परिवार भूखा रहने की नौबत आने की कगार पर आ पहुंचा है । वहीं इस मामले में जब हमने अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है ।