बिजली विभाग की वसूली व चेकिंग अभियान से बकायेदारों व कटियामारों में हड़कम्प
राजीव चतुर्वेदी
हल्दी बलिया ।। सरकार की सख्ती के बाद हरकत में आया विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान तेजी से शुरू हो गया है। विभाग ने बकायेदारों व चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरु कर दिया है। शनिवार को विभाग ने क्षेत्र के सोनवानी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सोनवानी,कठही, कृपालपुर,पिंडारी आदि गावो में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। । जिसके कारण विभाग ने क्षेत्र के लगभग दर्जनों बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया ।चेकिंग से क्षेत्र के बकायेदारों में हड़कंप मच गया ।
विद्युत उपकेंद्र सोनवानी के जेई कमलेश कुमार वर्मा संग एस डी ओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मार्च महीने एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत लगभग 200 के करीब ओ टी एस कराया गया ।उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया की इसका अधिक से अधिक लाभ उठाए। बिल जमा न होने पर कार्रवाई होगी तथा कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी। चेकिंग के दौरान ,जेई कमलेश कुमार, अमरेश कुमार तकनीशियन ग्रेड टू , आशुतोष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, सोनू सिंह, कृष्ण, प्रकाश आदि मौजूद रहे।