दरोगा की दबंगई : पत्नी व पुत्री संग मिलकर चौकी में की दो लेखपालों की पिटाई,हुआ निलंबित
ए कुमार
कानपुर ।।
दो लेखपालों को दरोगा ने चौकी में बंद कर पत्नी और बेटी के साथ मिलकर पीटा । दोनों लेखपालों का यही कसूर था कि इन लोगो ने कोर्ट में चल रहे मकान को विवादित लिख दिया, यह लिखना इन लोगो को भारी पड़ गया ।
बिल्हौर कोतवाली के अरोल पुलिस चौकी पर दरोगा ने लेखपालों को बुलाकर अपनी पत्नी व बेटी के साथ पिटाई की। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर हड़कम्प मच गया । इस घटना के बाद लेखपालों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसको देखते हुए एसडीएम बिल्हौर की शिकायत पर डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने आरोपी दरोगा राधेश्याम को लाइन हाजिर कर दिया है।
लेकिन यूपी लेखपाल संघ ने आरोपी दरोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है । ये लोग एनएच 91 का सर्वे करने के लिये गये थे,ऐसा बताया जा रहा है ।