Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने बदले आधा दर्ज निरीक्षकों/उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र

 


बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया ने पंचायत चुनाव से पहले आधा दर्ज निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के प्रभार बदल दिये है । इस फेरबदल में प्रभारी निरीक्षक राजित राम यादव को थानाध्यक्ष सहतवार से हटाकर प्रभारी मोनीटरनिंग सेल व उप निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय को थानाध्यक्ष से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है ।

आज जिनको बदला गया है ,वे है --

राजीव कुमार मिश्र को प्रभारी निरीक्षक फेफना से प्रभारी निरीक्षक बैरिया
संजय त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक बैरिया से प्रभारी निरीक्षक फेफना
गगनराज सिंह को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा
वीरेंद्र कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा से प्रभारी निरीक्षक सहतवार
विवेक कुमार पांडेय को थानाध्यक्ष नगरा से पुलिस लाइन
राजित राम यादव को प्रभारी निरीक्षक  सहतवार से प्रभारी मोनिटरिंग सेल
दिनेश कुमार पाठक को प्रभारी चौकी इंचार्ज लालगंज से थानाध्यक्ष नगरा बनाया गया है ।
तीन हुए आजमगढ़ के लिये स्थानांतरित
मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार सिंह व नगरा थानाध्यक्ष उप निरीक्षक विवेक पांडेय का आजमगढ़ के लिये स्थानांतरण हुआ है । बता दे कि इन तीनो लोगो का एक जनपद में 6 साल का अधिकतम कार्यकाल पूर्ण हो गया था ,इस कारण स्थानांतरण हुआ है ।