आशा कर्मचारी यूनियन ने सीएमओ कार्यालय पर किया कर्मचारी नेता सत्या सिंह के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन
सीएमओ ने बजट की उपलब्धता पर भुगतान का दिया आश्वासन
बलिया ।। मंगलवार को सत्या सिंह जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं ए एन एम संघ बलिया के नेतृत्व में आशा कर्मचारी यूनियन बलिया द्वारा अपने 12 सुत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठन भी संयुक्त रुप से शामिल थे। धरना प्रदर्शन के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया ने संघ प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु बुलाया और वार्ता की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ वार्ता में सत्या सिंह जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं ए एन एम संघ बलिया,आशा कर्मचारी यूनियन बलिया की जिला अध्यक्ष संगीता सिंह, जिला मंत्री अर्चना सिंह एवं जिला संरक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी ,शशि सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री ,देव प्रकाश सिंह, विनोद मिश्रा, शम्भु सिंह आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि एन एच एम या राजकीय बजट की उपलब्धता के अनुसार सभी प्रकार के देयको का भुगतान करने का आदेश मेरे द्वारा पहले ही दिया जा चुका है और जिस मद में बजट नहीं है उसे तत्काल मंगा कर भुगतान कराया जाएगा । उन्होंने ने यह भी कहा कि सभी संगठनों के मांग पत्रों को संलग्न करते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक को इस आशय का एक पत्र जारी किया जा रहा है कि मांग पत्रों के अनुसार सभी समस्याओं और देयकों का भुगतान करना सुनिश्चित करें । इसके बावजूद भी यदि किसी अधिकारी या संबंधित कर्मचारी के लापरवाही से बजट रहते भुगतान बकाया होगा तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।