शराब सेल्स मैन पर हुआ प्राण घातक हमला निकला फर्जी ,असलहों संग अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार
शराब सेल्स मैन पर हुआ प्राण घातक हमला निकला फर्जी : पुलिस ने अनावरण करते हुए 01 अन्तरप्रान्तीय असलहा तस्कर को 02 अदद पिस्टल .32 बोर, 01 अदद तमंचा .12 बोर मय कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बांसडीह रोड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । विगत 26 फरवरी को शराब की दुकान के सेल्समैन के ऊपर हुए हमले की घटित घटना की सूचना पर थाना स्थानीय पर वादी पवन राजभर की तहरीर पर जो मु0अ0सं0-22/21 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग दर्ज किया गया था ,का आज खुलासा कर दिया ।
बता दे कि उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया डा0 विपिन ताडा द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी बांसडीह व थानाध्यक्ष बांसडीह रोड के नेतृत्व में टीमों का गठन कर अभिसूचना संकलन करते हुए प्रकाश में आये तथ्य के आलोक में संदिग्ध की तलाश की जा रही थी कि कल दिनांक 02 मार्च को मुखबिर की सूचना पर एक असलहा तस्कर को जो भारी मात्रा में असलहे लेकर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कही बेचने के लिए जाने वाला था, थानाध्यक्ष बांसडीह रोड मय हमराह के तत्काल पिपरपाती तिराहे के पास पहुंच कर वहाँ मौजूद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अभिजीत सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी बघौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया बताया। उसके कब्जे से 02 अदद पिस्टल .32 बोर व 01 अदद तमंचा .12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । उपरोक्त अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट खोलने की भी कार्यवाही की जायेगी ।
अभियुक्त अभीजीत सिंह ने पूछताछ पर बताया कि मैं अवैध असलहे बेचने का कारोबार करता हूं और दिनांक 26.02.2021 को मैने इन्ही बरामद पिस्टल में से एक पिस्टल .32 बोर की छाता स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्स मैन पवन राजभर को देखने के लिए दिया था । उक्त पिस्टल को पवन राजभर स्वयं चेक कर रहे थे, चेक करते समय गोली चल गयी जो उनके हाथ में लग गयी थी तो मै घबड़ा कर पिस्टल लेकर चला आया और वो अस्पताल चले गये थे और हम लोग अपने बचने के लिए पुलिस को प्राणघातक हमले की झूठी सूचना देकर अभियोग पंजीकृत कराये थे । इससे पहले मैं असलहा तस्करी में ही जहानाबाद बिहार से जेल जा चुका हूं ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-88/20 धारा 25/26/35 Arms Act थाना जहानाबाद जिला जहानाबाद बिहार ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
1. रामसजन नागर थानाध्यक्ष बांसडीह रोड बलिया ।
2. उ0नि0 राजीव कुमार मय हमराही फोर्स थाना बांसडीह रोड बलिया ।