आखिर फौजी रमेश सिंह के हत्यारों तक कब पहुंचेगी बलिया पुलिस ? क्या जया मिश्र हत्याकांड की तरह ढूंढती रहेगी पुलिस
111 दिन बाद भी फौजी रमेश सिंह के हत्यारों तक नही पहुंच सकी पुलिस,आखिर कहां गायब है हत्यारे ?
बलिया।। 111 दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू बहेरी स्थित मकान में एक सेवानिवृत्त फौजी की नृशंस हत्या का अबतक खुलासा न होना, बलिया पुलिस की कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर रही है । आखिर फौजी रमेश सिंह के हत्यारों को आसमान निगल गया या जमीन खा गयी, किसी को पता नही चल रहा है । जबकि पुलिस अधीक्षक ने पिछले माह ही कहा था कि पुलिस हत्यारो के पास तक पहुंच चुकी है,जल्द ही इस हत्याकांड का राजफाश हो जायेगा । लेकिन 111 दिन बाद भी हत्यारो तक पुलिस का न पहुंच पाना लोगो मे चर्चा का विषय बन गया है । लोगो मे तो यह भी चर्चा है कि यह केस भी कही जया मिश्र हत्याकांड की तरह अबूझ पहेली बनकर ठंडे बस्ते में तो नही चला जायेगा और जया मिश्र के हत्यारों की तरह ही रमेश सिंह के हत्यारे भी आजाद घूमते रहेंगे ।
बता दे कि 27/28 नवम्बर 2020 की देर रात न्यू बहेरी में कोतवाली थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी ,जो न्यू बहेरी में मकान बनाकर रहते थे, और इसी मकान में मोटर पार्ट्स की दुकान भी खोले थे,सेवानिवृत्त सैनिक रमेश प्रताप सिंह (52) की गला काट कर हत्या कर दी गई थी।