भाजपा के लिये सिरदर्द बने 17 बागी पार्टी से निष्कासित
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। चल रहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भाजपा के लिये चुनौती पूर्ण होते जा रहा है । भाजपा के समार्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में ताल ठोक रहे बागी प्रत्याशियों ने भाजपा के नाक मे दम कर दिया है । इसमें कई ऐसे बागी है जो भाजपा के स्थापना के समय से ही भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे है । लेकिन चुनाव में उनको या उनकी पत्नियों को भाजपा द्वारा टिकट न देने से नाराज होकर बागी प्रत्याशी के रूप में मैदान में डटे हुए है ।
भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा बार बार मैदान से हटने की अपील के बाद भी जब ये लोग मैदान से नही हटे तो भाजपा प्रदेश स्वतंत्रदेव सिंह ने 17विद्रोहियों को पार्टी से 6 साल के लिये बाहर निकाल दिया है । अब देखना है कि जनता भाजपा अध्यक्ष के इस आदेश के बाद विद्रोहियों का समर्थन करना छोड़ देती है या उनके जनाधार के चलते समर्थन देना जारी रखती है ।