Breaking News

जेलर,2डिप्टी जेलर,14 वार्डन व कैदियों को कोरोना,150 हुए संक्रमित,मचा हड़कंप



ए कुमार

प्रयागराज ।। नैनी सेंट्रल जेल में एक जेलर, दो डिप्टी जेलर, 14 वार्डन समेत डेढ़ सौ बंदी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उनकी देखरेख के लिए बाहर से दो डॉक्टर समेत 10 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। ऑक्सीजन की भी व्यवस्था बाहर से की गई है। कर्मचारी से लेकर बंदी तक दहशत मेंं है।

पिछले 12 से 15 अप्रैल के बीच आए नए बंदियों मेंं छह की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने सारे बंदियों की टेस्टिंग शुरू कराई। अभी तक 13 सौ बंदियों की जांच हुई है और 114 पुरुष और 15 महिला बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

महिला बंदियों को उनके वार्ड में बने कोविड सेंटर में और अन्य बंदियों को जेल के अंदर बनाए गए 120 बेड वाले कोविड सेंटर में रखा गया है। इलाज के लिए बाहर से दो डॉक्टर पांच नर्स और तीन वार्ड ब्वाय बुलाए गए हैं। जेलर समेत अन्य कर्मचारी अपने आवास में आइसोलेट हैैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी एन पांडेय का कहना है कि बंदियों की टेस्टिंग कराई जा रही है। कुल 130 बंदी संक्रमित मिले हैं।  उनकी पूरी देखभाल की जा रही है।