Breaking News

शीघ्र शुरू होने जा रहा है 300 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल



ए कुमार

लखनऊ ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर लखनऊ में भी डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपलंट ऑर्गनाइजेशन) कोविड फैसिलिटी वाला तीन सौ बेड का जल्द अस्पताल बनाने जा रहा है। डीआरडीओ ने अवध शिल्प ग्राम को अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की हरी झंडी दे दी है, जिसे जल्द तैयार कर दिया जाएगा, ताकि बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कोरोना संक्रमितों को राहत मिल सके। यहां पर सेना मेडिकल कोर की मदद से चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

डीआरडीओ द्वारा अवध शिल्प ग्राम को अस्थाई अस्पताल बनाने को लेकर लिए गए फैसले के बाद प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने जमीन के अधिग्रहण के लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।

डीआरडीओ के अधिकारियों ने कहा कि 'हमने हज हाउस, गोल्डन ब्लासम और अवध शिल्प ग्राम का निरीक्षण किया है। अवधशिल्प ग्राम को हम लोगों ने फाइनल किया, जहां हम मिशन मोड में 250 से 300 बेड्स की व्यवस्था के साथ एक अस्थाई अस्पताल बनाने जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि यह अस्पताल हम जल्द से जल्द तैयार कर लें'।