आज भी मिले बलिया में कोरोना के 83 नये मरीज,मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल भी पॉजिटिव
बलिया ।। जनपद में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है । आज आये रिजल्ट के अनुसार 83 नये कोरोना मरीज मिले है । तो वही सदर विधायक व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल की लखनऊ में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बलिया में हड़कम्प मच गया है ।
इस खबर की पुष्टि के लिये जहां लोग फोन मिलाकर पुष्टि करने का प्रयास करते रहे तो वही मंत्री जी के करीबी लोग होम आइसोलेट हो गये है। मंत्री जी के करीबियों को चाहिये कि अपना अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराये ।