Breaking News

बलिया में कोरोना से हुई आज एक दिन में सर्वाधिक मौत,जाने कितनी ?

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जनपद इस समय कोरोना के ज्वालामुखी के मुंह पर बैठा दिख रहा है । सोमवार को आये दूसरी लहर के सर्वाधिक 560 नये पोसिटिव्र मरीजो की संख्या और सर्वाधिक एक दिन में 4 मौतों की रिपोर्ट से जनपद में हड़कम्प मच गया है । बलिया में अब एक्टिव मरीजो की संख्या तीन हजार को पार कर गयी है । इस समय 3268 एक्टिव मरीज हो गये । वही मौत का आंकड़ा भी उछल कर 129 पर पहुंच गया है ।

आज मरने वालों में विनय कुमार (65) बांसडीह कस्बा, भोला एड्स (63)पकड़ी पंदह, राजेन्द्र (60) बेरुरबारी और प्रमोद कुमार (40) छोटा मिर्जा जमालपुर का नाम शामिल है ।