Breaking News

सैफई ऐम्स के बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की शिवपाल यादव ने की सीएम योगी से मांग

 


ए कुमार

इटावा ।। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में विगत 2 वर्षों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने के लिये प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मुख्य मंत्री को पत्र लिखा है।



श्री यादव ने लिखा है कि सम्पूर्ण देश भर में फैले निर्मम कोरोना संक्रमण और ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ते मरीजों के भयावह दृश्यों के मध्य जनपद इटावा स्थित उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई की चिकित्सा व्यवस्था भी दम तोड़ रही है। सैफई स्थित ऑक्सीजन प्लांट के 2 यूनिट बंद पड़े हैं।

2 वर्षो से बंद पड़े प्रति यूनिट 27000 (सम्पूर्ण 54000) लीटर क्षमता वाले इन 2 विशाल प्लांटों के बंद होने को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने संस्थान के प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराया और जल्द की इनको चालू करवाने की मांग की।