Breaking News

कोरोना से मृतक को अंत्येष्टि घाट पर निशुल्क नगर निगम द्वारा लकड़ी सहित अन्य व्यवस्थ

 


ए कुमार

गोरखपुर। नगर निगम  गोरखपुर में कोविड -19 से हुई मृत्यु से सम्बन्धित मृतको के मृत्यु पंजीयन से लेकर दाह संस्कार तक की निःशुल्क व्यवस्था नगर निगम  गोरखपुर द्वारा की गई है  साथ ही कोविड -19 ( कोरोना ) से हुई मृत्यु के मृतको के लिये अन्तयेष्टि घाट की अलग व्यवस्था भी की गई है । मृतको के अन्तिम संस्कार तक किसी भी कार्य यथा पंजीयन लकड़ी अथवा पारिश्रमिक कार्य के लिये कोई भी शुल्क देय नहीं होगा । समस्त व्यवस्थायें नगर निगम गोरखपुर द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है यदि किसी के द्वारा किसी भी कार्य के लिये पैसे की मांग की जाती है तो इसकी सूचना नगर स्वास्थ्य अधिकारी मोबाईल नम्बर 7311180345 तथा मुख्य अभियन्ता मोबाईल नम्बर 7311180326 पर तत्काल सूचित करे ।