Breaking News

कोरोना पॉजिटिव कर रहा है चुनावी ड्यूटी,संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा



बलिया ।। स्थानीय मिड्ढी निवासी अध्यापक रामलखन जी कहते रहे कि साहब 24 अप्रैल को एंटीजन टेस्ट में मैं पॉजिटिव आया हूँ,मेरी तबियत ठीक नही है,मुझे चुनावी ड्यूटी से हटा दिया जाय,लेकिन पंचायत चुनाव व कोरोना संक्रमण रोकने की एक साथ दो दो जिम्मेदारियों के बोझ तले अधिकारी इसको झूठ माने और रामलखन को चुनाव ड्यूटी करने को मजबूर कर दिये । आज रामलखन जी नगरा ब्लॉक के किसी मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे है ।

सोमवार को आयी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में भी रामलखन पॉजिटिव बताये गये है ।ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि रामलखन जी जिस मतदान केंद्र पर चुनावी ड्यूटी कर रहे है वहां अब तक न जाने कितने लोगों को संक्रमित कर दिये होंगे । इसके लिये कौन जिम्मेदार होगा ?