Breaking News

खड़ी डीसीएम से टकराई कार तीन की मौत ,कई लहूलुहान

 




बाइक सवार युवक को कुचलने के बाद कार चालक का संतुलन खोने से हुआ हादसा

राष्ट्रीय राजमार्ग के कोखराज थाना क्षेत्र में बुधवार को हुआ भीषण हादसा

ए कुमार

कौशाम्बी ।। कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे बाईपास में एक बाइक सवार को कुचलने के बाद कार चालक खाली डीसीएम से भिड़ गया है इस हादसे में बाइक सवार युवक और कार में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है इस हादसे में कई लोग गंभीर घायल हैं हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे हैं मामले की सूचना कोखराज पुलिस को ग्रामीणों ने दी है सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने मृतकों के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 




घटनाक्रम के मुताबिक प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के सारंगापुर निवासी निसार अहमद उम्र 50 वर्ष पुत्र शहजाद अली की रिश्तेदारी फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली अंतर्गत अमाव गांव में रहीस अहमद के यहां है निसार अहमद कार से अमाव गांव गए थे जहां से वह वापस प्रयागराज लौट रहे थे जैसे ही कार सवार निसार अहमद कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे कि सड़क पर जा रहे बाइक सवार नीरज कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र राजाराम रैदास निवासी मुंडेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को कार चालक ने रौंद दिया जिससे मौके पर बाइक सवार नीरज कुमार की मौत हो गई बाइक सवार को कुचलने के बाद कार चालक निसार अहमद ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से उनकी कार टकरा गयी टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए मौके पर चीख-पुकार मच गई हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर कार में सवार लोगों को बाहर निकाला तब तक निसार अहमद उम्र 50 वर्ष पुत्र शहजाद अली और रेहाना बानो पत्नी रईस अहमद निवासी अमाव खागा की मौत हो गयी थी आसपास के लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची इस हादसे में बाइक में सवार दूसरा युवक राहुल वर्मा कार में सवार बालक आतिफ रजा सहित कई लोग घायल हैं पुलिस ने मृतक तीनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है ।