Breaking News

आज टूटेगा एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मिलने का रिकार्ड, जाने कैसे ?



















मधुसूदन सिंह

बलिया ।। आज जनपद से लगायत पूरे प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मिलने का रिकॉर्ड टूटेगा । इसका कारण पंचायत चुनाव है ।लगभग 60 प्रतिशत प्रत्याशी चुनाव बाद खांसी बुखार से ग्रसित दिख रहे है । यही हाल इनके अति करीबी कार्यकर्ताओं का भी है। ऐसे में जब इन लोगो की जांच होगी तो आधे से ज्यादे पॉजिटिव मिल सकते है।इनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट 1 मई को आएगी,तब हड़कम्प मचना सुनिश्चित है ।

बता दे कि कोई भी ऐसी सीएचसी नही है जिसपर 500 से कम जांच कराने वाली भीड़ हो । बलिया में लगभग 950 ग्राम पंचायतों के लिये कम से कम 3000 मतगणना एजेंट,बीडीसी के लिये लगभग 4 हजार ,ग्राम पंचायत सदस्य के 3000 हजार और जिला पंचायत सदस्य के लिये लगभग 500 से अधिक मतगणना एजेंट चाहिये । ऐसे में बलिया में आज पॉजिटिव मरीजो की झमाझम बरसात होने की पूरी संभावना है । यही स्थिति प्रदेश के सभी जनपदों में होने वाली है ।