बोले सांसद कौशल किशोर : मेरे बड़े भाई को कोरोना ने लील लिया
सांसद कौशल किशोर
ए कुमार
लखनऊ।।
सांसद कौशल किशोर के भाई की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है कौशल किशोर के बड़े भाई 85 वर्षीय महावीर प्रसाद की करोना संक्रमण के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है । बता दे कि सांसद कौशल किशोर लगातार कोरोना पीड़ितों के लिए सहायता पहुंचाने की मुहिम छेड़ रखे है । अपने भाई की मौत की जानकारी स्वयं सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट के जरिये देते हुए लिखा कि मेरे भाई को लील गयी कोरोना महामारी ।