Breaking News

ऑक्सीजन सिलेंडर के लिये सीएमएस कार्यालय में तोड़फोड़,चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार,किसी अधिकारी के अर्दली की बतायी जा रही है करतूत




मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जनपद में ऑक्सीजन के लिये मारामारी शुरू हो गयी है । गुरुवार लगभग साढ़े दस बजे किसी प्रशासनिक अधिकारी के अर्दली ने ऑक्सीजन सिलिंडर न मिलने पर सीएमएस कार्यालय में तोड़फोड़ व गाली गलौज किया और इसको रोकने के लिये प्रयास करने पर स्टाफ नर्स प्रतिभा मिश्र का हाथ भी कट गया है ।

घटना के बाद चिकित्सको में उबाल आ गया और सभी ने तुरंत कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया । इन लोगो का कहना है कि हम लोग सीएमएस व सीएमओ का इंतजार कर रहे है । इन अधिकारियों के आते ही आपातकाल की भी जिम्मेदारी इन लोगो को सौप कर आरोपी की गिरफ्तारी तक हम लोग कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे ।

सीएमएस कक्ष में तोड़फोड़ की घटना को लेकर डीएम सख्त, एफआईआर दर्ज









बलिया: जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर हुई तोड़फोड़ की घटना को जिलाधिकारी अदिति सिंह ने गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उनके निर्देश पर बलिया शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और जल्द ही अराजकता करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जिलाधिकारी ने इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां सीएमएस व अन्य अस्पताल कर्मियों से बातचीत की। स्पष्ट कहा कि तोड़फोड़ करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर कड़ी कार्यवाही होगी।