तीन आईपीएस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त चार्ज
ए कुमार
लखनऊ ।। शासन ने कोरोना से संक्रमित तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के स्वस्थ होकर पुनः कार्य पर वापस लौटने तक के लिये तीन आईपीएस अधिकारियों को इन तीन जिलों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है ।
श्री आशीष तिवारी को उन्नाव पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज,यहां के पुलिस अधीक्षक सुरेश राव ए कुलकर्णी के स्वस्थ होने तक दिया गया है ।कुंवर अनुपम सिंह को कासगंज के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज यहां के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के स्वस्थ होने तक के लिये दिया गया है । सुश्री सुधा सिंह को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का अतिरिक्त चार्ज,यहां के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के स्वस्थ होने तक के लिये दिया गया है । उपरोक्त तीनो पुलिस अधिकारी अपने पूर्व के दायित्वों को निभाते हुए अतिरिक्त कार्य भी देखेंगे ।