शहर से सूखे पेड़ो को हटाने के लिये व्यापारी नेताओ ने इओ को सौंपा ज्ञापन
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया ।। नगर पालिका परिषद बलिया में सूखे वृक्षों से हो रहे दुर्घटना के संबंध में जिला लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद बलिया पहुंचकर एक पत्रक पूरे नगर पालिका क्षेत्र में सूखे पेड़ वृक्षों को चिन्हित कर हटवाने की कार्यवाही के लिये अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा को दिया । बता दे कि पूर्व में से सूखे पेड़ो की डालियों के गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं ।
जामा मस्जिद विष्णुपुर के पास एक पेड़ नितांत जर्जर स्थिति में सूखा खड़ा है जो कभी भी दुर्घटना को दावत दे सकता है । इसका भी उल्लेख करते हुए उक्त पत्रक में पूरे नगर पालिका क्षेत्र में चिन्हित कर सूखे वृक्षों को जनहित का ध्यान रखकर हटाने की कार्रवाई करने की मांग की गयी है । ज्ञापन सौंपने के दौरान शाहिद जमाल, असगर, अफताब, गुड्डू ,अमित राय, गोलू, सुरेश प्रसाद आदि लोग भी उपस्थित रहे ।