कोरोना संक्रमण से गयी पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत की जान
ए कुमार
देहरादून /ऋषिकेश ।। कोरोना संक्रमित भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बची सिंह रावत( 71)का निधन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी । कल शनिवार उन्हें हल्द्वानी से एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश स्थित ऐम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उनके फेफड़ों में संक्रमण पाया गया, बची सिंह रावत चार बार सांसद रहे हैं।