अम्बेडकर जयंती पर आधी रात तक नाच कराना समिति को पड़ा महंगा,दर्ज हुआ एफआईआर
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आधी रात तक नाच करा रहे समिति के 23 सदस्यों सहित 40 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। बताया जाता है कि रात्रि कालीन कर्फ्यू घोषित होने व पुलिस की मनाही के बाद भी समिति के लोग कार्यक्रम को साढ़े बारह बजे रात्रि तक आयोजित किये।
थाना क्षेत्र के चक हब्सापुर में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर समिति के लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम शाम को शुरु हुआ लेकिन समिति के लोगों ने शासन प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जिले में रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक घोषित किये गए कर्फ्यू का भी ध्यान नहीं रखा। कार्यक्रम को 8 बजे के बाद भी जारी रखा। जिसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ने मनाही की लेकिन उसका असर नहीं दिखा। पुलिस रात्रि को साढ़े बारह बजे उधर से गुजरी तो देखा कि कार्यक्रम में नाच चल रहा था। उसके बाद पुलिस ने समिति से जुड़े 23 लोगों के खिलाफ नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ 353, 188, 269, महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन नियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। इसमें महिला व पुरूष दोनों ही शामिल है।