Breaking News

CM योगी ने कोरोना टीकाकरण के लिए दिया 1 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर, मृतकों का निःशुल्क होगा अंतिम संस्कार

 



ए कुमार

लखनऊ ।।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 1 मई से होने वाले टीकाकरण के लिए एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को दिया गया है. इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा डोज उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है.


आपको याद होगा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रदेशवासियों का निःशुल्क टीकाकरण 1 मई से शुरू होने जा रहा है. इस वृहद टीकाकरण अभियान के संबंध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जा रही हैं.


वहीं लगातार हो रही मौतों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मृतक के धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिला प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने और आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने समीक्षा बैठक में इसका निर्देश दिया है ।