Breaking News

बलिया में 2 घण्टे से ऑक्सीजन खत्म,L2 बसंतपुर में 24 मरीजो की सांस पर संकट

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जनपद के बसंतपुर स्थित L2कोविड हॉस्पिटल में लगभग 5 बजे से ऑक्सीजन खत्म हो गया है , जिससे यहां भर्ती 24 मरीजो की सांसो पर संकट आ गया है । यह तब हो रहा है जब प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी रविवार को इस अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद आज इसी से सम्बंधित कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक भी किये है ।

   मंत्री के दौरे और बैठक के कुछ ही घण्टे बाद जब ऐसी स्थिति है तो आप समझ सकते है कि बलिया की स्वास्थ्य सेवाएं किस हद तक चरमरा गई है । बता दे कि इस अस्पताल को प्रतिदिन लगभग 35 सिलिंडरों की आवश्यकता है । इस संबंध में पता करने पर बताया गया कि मऊ से सिलिंडर चल चुका है जो लगभग 2 घण्टे के अंदर आ जायेगा । अब सवाल यह उठता है कि अगर सिलिंडरों के आने से पहले किसी मरीज की अगर सांसे टूटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

अपडेट

रात लगभग सवा नौ बजे ऑक्सीजन सिलिंडर L2कोविड हॉस्पिटल बसंतपुर पहुंच गये है । सिलिंडरों के पहुंचने से यहां कार्यरत चिकित्सको के साथ ही मरीजो ने भी राहत की सांस ली है ।