59 वरिष्ठ आईएएस बने 75 जिलो के नोडल अधिकारी
ए कुमार
लखनऊ ।।
योगी सरकार का महत्त्वपूर्ण निर्णय
एसीएस/प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के 59 अफ़सर बने 75 ज़िलों के नोडल
एक सप्ताह करेंगे ज़िलों में प्रवास
कोरोना संक्रमण रोकथाम और सीएचसी,पीएचसी में ऑक्सिजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का करेंगे प्रयास
ज़िला प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण कर करेंगे समीक्षा ,
वापस आकर शासन को सौपेंगे अपनी रिपोर्ट