मानवता हुई शर्मसार,92 वर्षीय कैदी को बेड़ियों में जकड़ कर हो रहा था इलाज
ए कुमार
एटा- जिले में मानवता हुई तार तार
जिला महिला अस्पताल के नॉन कोविड वार्ड में भर्ती 92 के बुजुर्ग के पैरों में बेड़ियां डालकर बेड से बाधा।
92 साल की उम्र में जो व्यक्ति ठीक से चल नही सकता है उसको बेड़ियां डालकर बेड से बाधा गया।
मानवाधिकार आयोग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां।
बाबूराम पुत्र वलबन्त सिंह (उम्र 92) निवासी कुल्हा हाविवपुर बताया जा रहा है इनका नाम
किसी पुराने मामले में बताए जा रहे है जिला कारागार में निरुद्ध।
कोतवाली नगर क्षेत्र के महिला हॉस्पिटल के नॉन कोविड वार्ड में भर्ती है बाबूराम।
डीजी जेल ने वार्डेन को निलंबित करने का दिया आदेश
डीजी जेल आनंद कुमार के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना से संबंधित जेल वार्डेन अशोक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश दिए गए हैं एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी का भी स्पष्टीकरण मांगा गया है दोषी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा ।