Breaking News

मतगणना बहिष्कार का सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने किया ऐलान



बलिया ।। शासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोविड के दिशानिर्देशों की अवहेलना कर शिक्षकों व कर्मचारियों के प्राण को संकट में डालकर पहले चुनाव कराने और अब पुनः पुरानी नीति पर ही चलते हुए मतगणना कराने की नीति का सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने विरोध करते हुए जान है तो जहान है ,के नीति के आधार पर मतगणना बहिष्कार की घोषणा की है ।

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने मतगणना बहिष्कार का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडेय ने कहा है कि कोरोना महामारी की विकरालता तथा पंचायत चुनाव के विभिन्न चरणों में कोरोना संक्रमित होकर दिवंगत हो गए अनेकों शिक्षक व कर्मचारियों को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की 02 मई 2021 को प्रस्तावित मतगणना स्थगित किये जाने की मांग संगठन ने की थी, किन्तु जिम्मेदारों ने सकारात्मक पहल नहीं की। पंचायत निर्वाचन प्रशिक्षण, चुनाव के विभिन्न चरणों में मतगणना प्रशिक्षण में कोविड-19 गाइड लाइन के अनुरूप व्यवस्था नहीं की गई। समुचित सुरक्षा उपायों के बगैर शिक्षकों व कर्मचारियों को मतदान संपन्न कराने हेतु भेजा गया। अत्यंत विषम परिस्थितियों में शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन किया गया। इस तरह की अव्यवस्था में मतदान कराकर लौटे बहुसंख्य शिक्षक व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए। बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारियों की मौत हो गयी। उनके परिवार अब भी संक्रमण से गुजर रहे हैं। ऐसी भयावह परिस्थिति में शिक्षक व कर्मचारी न केवल भयग्रस्त हैं, वरन उनके परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हैं। संगठन ने 29 अप्रैल 2021 के पत्र में यह भी मांग की थी कि चुनावी प्रक्रिया में कोरोना संक्रमित होकर दिवंगत हुए शिक्षकों व कर्मचारियों के परिवार को एक करोड़ कि आर्थिक सहायता प्रदान की जाय, परन्तु संज्ञान में नहीं लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष नेे कहा कि शिक्षक-कर्मचारियों के जीवनरक्षार्थ उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने सम्यक विचारोपरांत निर्णय लिया है कि यदि मतगणना टाली नहीं गई तो संगठन बहिष्कार करेगा।