Breaking News

घर पर ही मनाए भगवान परशुराम जन्मोत्सव -अभिषेक तिवारी



बलिया ।। आगामी14 मई शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार सनातनियों के गौरव श्री भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव है।लेकिन इस वर्ष वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी राज्यों में लॉक डाउन की स्थिति है।जिससे परशुराम जयंती धूम धाम से मनाना सम्भव नहीं है इसलिए सभी भाई सनातन धर्म प्रेमी व समाज बंधु सभी भगवान परशुराम का जन्म उत्सव अपने-अपने घरों पर ही  मनाए उक्त बातें प्रेसवार्ता के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक तिवारी ने कही।उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज के आराध्य हैं तथा सभी विप्र जनों से निवेदन है कि अपने अपने घरों में भगवान परशुराम की छाया चित्र जरूर लगाएं।लोगो से अपील है कि शासन- प्रशासन के द्वारा दिए गए समय-समय पर दिशा निर्देशों का पालन करें तथा अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाएं एवं संध्या समय घर पर भगवान परशुराम जी की छवि स्थापित करके आरती करें और घरों पर ही दीपदान करें व वैश्विक संकट से जगत की रक्षा और सभी का कल्याण हो ऐसी भगवान परशुराम जी से प्रार्थना व कामना करें और सभी घर पर रहे स्वस्थ रहें, सामर्थ्य अनुसार सहयोग करें। अनुशासन से जल्द ही कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।ऐसी कामना  भगवान परशुराम जी से करता हूं।