Breaking News

जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस की दर को किया संशोधित, जाने अब क्या है दर




मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह द्वारा विगत दिनों तय किये गए एम्बुलेंस के चार्ज को सबसे पहले बलिया एक्सप्रेस ने अव्यवहारिक व सरकारी आदेश से मरीजो को लूटने वाला बताते हुए इसको संशोधित करने की बात कही थी । जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह ने बलिया एक्सप्रेस की बातों पर गौर करते हुए आज नया दर घोषित किया है ।

 नये दर के अनुसार बिना ऑक्सीजन वाली एम्बुलेंस 10 किमी तक मात्र 1000 रुपये तक ही चार्ज कर सकेगी । इसके आगे जाने पर प्रति किमी 25 रुपये देने पड़ेंगे । वही ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस 1500 रुपये 10 किमी तक के लिये चार्ज करेगी और इससे आगे जाने पर प्रति किमी 35 रुपये चार्ज करेगी । वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस 2500 रुपये 10 किमी तक चार्ज करेंगी और इसके बाद प्रति किमी 50 रुपये की दर से चार्ज करेगी ।



आज जारी हुए दर के अनुसार वाराणसी जाने में लगने वाला खर्च निम्न होगा --

बिना ऑक्सीजन वाली  

1000 +25×160 =1000+4000=5000 रुपये

पहले यह 17000 हजार हो रहा था ।

ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस

1500 +35×160=1500+5600=7100 रुपये

पहले यह 17500 हो रहा था ।

वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस

2500 +50×160=10500 रुपये

पहले यह 18500 रुपये हो रहा था ।

जिलाधिकारी द्वारा बलिया एक्सप्रेस की खबर को संज्ञान में लेकर जनहित में संशोधित आदेश जारी करने के लिये बलिया एक्सप्रेस परिवार धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है ।