बोलेरो की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत
रसड़ा (बलिया)।। शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में वृद्ध महिला की मौत होने की खबर है । यह हादसा रसड़ा-बलिया मार्ग पर टहलने निकली वृद्ध महिला की अज्ञात बोलेरो की टक्कर के बाद मौत का बताया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरपुरा गांव निवासी बुधिया देवी (65 साल) पत्नी गौरी यादव सुबह लागभग पांच बजे टहलने निकली थी। अभी सकलही पुलिया के पास पहुंची ही थी कि किसी अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की वृद्ध महिला कुछ दूरी पर जाकर गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।