Breaking News

ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव





बलिया ।। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जनपद बलिया के तत्वाधान में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया । संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र अपनी पूरी टीम के साथ करनई में हिमांशु त्रिपाठी के द्वारा किये जा रहे भगवान श्री परशुराम के पूजन उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । साथ ही साथ संगठन के द्वारा पूरे जनपद में सायं काल संध्या बेला में भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन हवन एवं प्रसाद वितरण का काम किया । साथ ही साथ संगठन के आह्वान पर पूरे जनपद में विप्र बंधुओं द्वारा सायं काल 11 दीप जलाकर करोना जैसे महामारी को खत्म करने के लिए दैवीय शक्तियों से प्रार्थना किया गया । जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ एक चरित्रवान आदर्शवान संस्कार युक्त समाज के निर्माण के लिए संकल्पवद्ध है । इसी कड़ी में स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज की संकल्पना को साकार करने के लिए भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा यह संकल्प लिया गया हम एक दूसरे की मदद करते रहेंगे ।

इस दौरान कोटवा नारायणपुर से लेकर बेल्थरा रोड तक एवं रसड़ा से लेकर जयप्रकाश नगर तक, रेवती से लेकर सिकंदरपुर तक ,हर जगह भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव कोविड दिशा निर्देशों ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया ।

 अरुण कुमार ओझा दयाशंकर तिवारी ओम प्रकाश पांडे संजय पांडे करुणेश पांडे अरुण दुबे कृष्णानंद पांडे दुर्गेश तिवारी सत्येंद्र पांडे एसपी एन तिवारी गुड्डू तिवारी रवि कांत उपाध्याय रिंकू दुबे सुनीता पाठक रजनी उपाध्याय प्रीति पांडे लाडली पाठक प्रियंका मिश्रा पीहू उपाध्याय रवि मिश्र मुक्तेश्वर पाठक अजीत पांडे सुधीर तिवारी मुकेश तिवारी डॉक्टर संतोष उपाध्याय राजू दुबे अमरनाथ तिवारी सरोज दुबे पप्पू मिश्रा राहुल दुबे राघवेंद्र तिवारी आदि पदाधिकारी जगह जगह भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये ।