निजी प्रयोगशाला में आरटीपीसीआर व सीटी स्कैन की दर निर्धारित
बलिया: शासन की ओर से निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच एवं सीटी स्कैन की दरें निर्धारित कर दी गई है। सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि निजी जांच केंद्र पर जाकर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए कुल 700 रुपया तय किया गया है, जबकि निजी प्रयोगशाला द्वारा स्वयं सैंपल एकत्र करने पर 900 रुपया निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार के विहित प्राधिकारी द्वारा सैंपल भेजे जाने पर निजी प्रयोगशालाओं को 500 रुपये लेना होगा। ये सभी दर जीएसटी सहित लागू है।
सीएमओ ने बताया कि एंटीजन टेस्ट के लिए 250 रुपया तथा ट्रूनॉट टेस्ट के लिए 1250 रुपये (घर से सैंपल कलेक्शन पर 200 रुपया अतिरिक्त) देने होंगे। उन्होंने बताया कि रेडियोडायग्नोस्टिक सेंटर पर रेफर हुए एचआर सिटी स्कैन के लिए सभी व्यय सहित जो दर निर्धारित हुई है, उसमें 16 स्लाइस तक 2000 रुपये, 16 से 64 स्लाइस तक 2250 रुपये व 64 स्लाइस से अधिक 2500 रुपये निर्धारित है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर कहीं भी ओवर चार्जिंग की शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्ध आपदा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।