Breaking News

पत्रकारों की लेखनी दिलाती है पीड़ितों को वास्तविक न्याय : बब्बन विद्यार्थी



रमेश चंद गुप्ता

दुबहड़ बलिया ।।  हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रविवार को अखार नगवा स्थित मीडिया सेंटर पर पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के जिला इकाई द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एक सामाजिक सेवा भाव है। इसे कभी भी व्यापार का रूप नहीं देना चाहिए। पत्रकारिता के बिना किसी भी क्षेत्र में कुशल लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती। स्वस्थ एवं बेबाक पत्रकारिता के कारण ही शोषितों, पीड़ितों एवं वंचितों के अधिकार मिलते हैं। सामाजिक चिंतक एवं संचालक बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि पत्रकारों के लेखनी की धार तलवार की धार से भी तेज होती है। लोकतंत्र में पत्रकारों की लेखनी चौथे स्तंभ के रूप में वास्तविक न्याय प्रदान करती है। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

इस अवसर पर नागेंद्र तिवारी, गोविंद पाठक, रमेश चंद्र गुप्ता, अन्नपूर्णानंद तिवारी, प्रियंवद दुबे  संदीप कुमार गुप्ता, नितेश पाठक, कुलदीप दुबे, अजीत पाठक, सूर्यप्रताप यादव, अख्तर अली एवं डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद आदि रहे। संचालन सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने किया।