Breaking News

पुलिस की मौजूदगी में लाश को टायर व पेट्रोल से जलाने की वीडियो वायरल





मधुसूदन सिंह

बलिया ।। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार कोरोना से मृत व्यक्तियों के शव के सम्मान जनक अंतिम संस्कार के लिये तत्काल ग्राम प्रधानों व नगर पालिकाओं,नगर पंचायतों के माध्यम से 5 हजार रुपये देने का आदेश जारी कर चुकी है । तो वही बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर पुलिस की मौजूदगी में शव को गाड़ी के टायर व पेट्रोल से जलाया गया है । इसका वीडियो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया है ।

 यूपी के बलिया में बहुत ही निंदनीय घटना हुई है। किसी राज्य के नागरिक का इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि  देश की मिट्टी पर उसकी लाश को टायर डालकर फूंक दी जाये। पेट्रोल छिड़ककर जला दिया जाये।  

बलिया का यह वीडियो किसी सभ्य समाज का हिस्सा नही हो सकता।  ये मानवता पर कलंक और संविधान की भावना के सर्वथा विरुद्ध है ।


 लाश को टायर,पेट्रोल डालकर जलाने का मामला

 वायरल वीडियो पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है ।एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को सौंपी है । यह फेफना के माल्देपुर घाट का मामला है।


पुलिस अधीक्षक का बयान