Breaking News

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय को दिया ऑक्सीजन कान्सन्ट्रेटर की सौगात




बलिया ।। नगर विधायक उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ल ने कोरोना संक्रमण से जनपदवासियों के बचाव हेतु अपने विधायक निधि से जिला चिकित्सालय- बलिया के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ० बी०पी० सिंह को चिकित्सालय हेतु 30 ऑक्सीजन कान्सन्ट्रेटर  एवं जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिक्तिसाधीक्षिका डॉ० सुमिता सिन्हा को भी चिकित्सालय हेतु 10 ऑक्सीजन कान्सन्ट्रेटर प्रदान  किए साथ ही चिकित्सालय हेतु उपयोगी अन्य आवश्यक उपकरण- ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन रेगुलेटर, ऑक्सीजन स्टैण्ड, बेड गदा आदि के लिए अपने विधायक निधि से ₹ 1 करोड़ की स्वीकृति प्रदान किया हैं। जो शीघ्र ही चिकित्सालय में स्थापित होगा। राज्यमन्त्री के अनुरोध पर मुख्यमंत्री जी ने जिला चिकित्सालय बलिया को ऑक्सीजन जनरेटर मशीन प्रदान किया हैं जो 1 सप्ताह पूर्व जिला चिकित्सालय बलिया के अन्दर स्थापित हो चुका हैं। जिसका इंस्टालटेशन कार्य प्रगति पर हैं। ज्ञात हो कि राज्यमन्त्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के प्रयास से जिला चिकित्सालय बलिया में डिजिटल एक्स-रे, डिजिटल सिटी स्कैन मशीन, डिजिटल अल्ट्रासाउंड व डायलिशिस मशीन स्थापित हुआ हैं। जिसका लाभ जनपदवासियों को मिल रहा हैं।  राज्यमन्त्री श्री शुक्ल ने कहा कि योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निरन्तर प्रयत्नशील हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेंद्र प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ०बी पी सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ०सुमिता सिन्हा चिकित्सकगण आदि उपस्थित रहे।