दो बाइको की हुई आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत,दो युवकों की मौत दो गंभीर रूप से घायल
बलिया ।।
दो बाइको की हुई आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत,
दोनों बाइक सवार युवकों में से एक एक युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
दो युवकों को लगी गम्भीर चोट, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने चारों युवकों को अपनी निजी गाड़ी से पहुंचाया जिला असपताल।
दो युवकों को गंभीर चोट लगने से जिला अस्पताल से उपचार कर डॉक्टरों ने वाराणसी किया रेफर।
विशाल सिंह पुत्र परमहंस सिंह निवासी कुरेजी की हो गई मौत
तो वही व राज सिंह 25 वर्ष पुत्र स्वगीर्य केशव सिंह कुरेजी गम्भीर रूप से घायल
सुमेश कुमार पुत्र उत्तम चंद प्रजापति निवासी मिश्रौली की हो गई है मौत
तो वही अजित उम्र 21 वर्ष पुत्र सजंय निवासी मिश्रौली गंभीर रूप से घायल
गड़वार थाना क्षेत्र के बभनौली गाँव के पास की घटना।