सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट : आंकड़ा की जगह भाजपा सरकार प्रस्तुत कर रही है आंखडा
ए कुमार
लखनऊ ।। कोविड-19 संक्रमण के मामलों पर योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा सरकार लगातार झूठा आंकड़ा दे रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'कोरोना को लेकर भाजपा सरकार द्वारा लगातार ‘झूठा आंकड़ा’ दिया जा रहा है। क्या भाजपा ये समझती है कि जनता को अपनी आंख से मौतों का सच नहीं दिख रहा। भाजपाई झूठ से त्रस्त समाज को ‘आंकड़ा’ की जगह नया शब्द ‘आंखड़ा’ प्रयोग में लाना चाहिए क्योंकि आंख के देखे से सच्चा कोई आंकड़ा नहीं होता।